दादरी । मिहिर भोज इंटर कॉलेज में एनटीपीसी के सहयोग से बने पुस्तकालय और शोभाराम सरकारी अस्पताल में कोविड भवन का उद्घाटन सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी के एमएलए तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने 1 नवंबर 1982 को एक साधारण किसान परिवार से मात्र डॉक्टर के रूप में पदार्पण किया था मगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया। गुर्जर बिरादरी समेत सभी भाइयों का उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि मनुष्य जब भी जन्म लेकर धरती पर आता है तो वह कर्जा लेकर आता है मगर ईश्वर की कृपा से जब उसे कर्जा उतारने का मौका मिलता है तो से वह कर्ज उतार देना चाहिए। क्षेत्र में हजारों करोड़ की लागत से हो रहे जेवर में एयरपोर्ट समेत अनेकों योजनाएं चल रही हैं सभी योजना ईश्वर की कृपा से पूरी होंगी।
जिस कारण क्षेत्र के लोगों को रोजगार एवं विकास प्राप्त होगा। जातिगत राजनीति नहीं करनी चाहिए, केवल क्षेत्र के विकास पर बात हो। उन्होंने कहा जब वह सांसद बने थे तो 12 लाख वोटर हुआ करते थे, मगर आज विकास के चलते 27 लाख हो गए हैं। इससे साबित होता है कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी की कार्यशैली सफल हो रही है। इसलिए जातिगत राजनीति क्षेत्र के विकास के लिए खत्म करनी होगी।
यह भी पढ़े:सोर्हादपूर्ण माहौल:वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की राम की आरती
विधायक ने जताया एनटीपीसी अधिकारियों का आभार
विधायक तेजपाल नागर ने एनटीपीसी द्वारा 1 करोड़ 40 लाख की लागत से कोविड भवन निर्माण और डिजिटल पुस्तकालय एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए दिए गए सहयोग का क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद किया। वही एमएलसी सांसद नरेंद्र भाटी ने अपने विचार रखें और जातिगत राजनीति करने वालों को हिदायत दी कि वह जातिगत राजनीति बंद करें। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने शिक्षा जगत में पुस्तकालय के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।