अभियान में रास्ते से अतिक्रमण हटाया

loni news : पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दिल्ली-सहारनपुर रोड पर राशिद अली गेट से लोनी इंटर कॉलेज के सामने तक अतिक्रमण हटा दिया।
एसडीएम अरुण दीक्षित ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। वहीं, रेहडी पटरी वालों और खोखों ने सड़क को संकरा कर दिया था, जिसके कारण यहां जाम की समस्या बनी रहती थी। मंगलवार को दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कडी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यहां से शेयर करें