नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र में एक मोबाइल के वेयर हाउस में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और एक बदमाश घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान दो बदमाशों की पहचान पुष्पेंद्र (23) और गोलू कुमार (20) के रूप में हुई। दोनों ग्राम तिगरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं। पुष्पेंद्र ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी।
अपराधियों के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक कारतूस और चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मोटरसाइकिल के संबंध में थाना फेस-1 नोएडा में पहले से ही मामला दर्ज है। इसके अलावा, विभिन्न कंपनियों के कुल 30 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये मोबाइल फोन 23-24 अगस्त 2024 की रात सेक्टर-69 स्थित एक वेयरहाउस से चोरी किए गए थे। पुलिस ने बताया कि इस चोरी में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पुष्पेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: गुरु द्रोण मेले में जमकर चलीं लाठियां, पुलिस का वीडियो वायरल