दो सिपाहियों को चलती ट्रेन से फेंकने वाले का एनकाउंटर, नोएडा एसटीएफ के साथ ज्वांइट ऑपरेशन में गाजीपुर पुलिस भी
1 min read

दो सिपाहियों को चलती ट्रेन से फेंकने वाले का एनकाउंटर, नोएडा एसटीएफ के साथ ज्वांइट ऑपरेशन में गाजीपुर पुलिस भी

UP Police & STF Encounter:  यूपी गाजीपुर में आरपीएफ के दो सिपाहियों को चलती ट्रेन के फेंकने के आरोपी मोहम्मद जाहिद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। नोएडा एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस (Ghazipur police) के ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसे गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
शराब तस्करों के गैंग से जुड़ा
जनकारी के अनुसार एनकाउंटर गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई। जाहिद शराब तस्करों की गैंग से जुड़ा हुआ है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद हुई। दो सिपाहियों की मौत के मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने प्रेमचंद वर्मा को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया। वहीं इसके बाद बिलेंद्र पासी, रवि कुमार, विनय, पंकज और रवि पुत्र बिंदेश्वरी को भी गिरफ्तार कर लिया।

बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि गत 19-20 अगस्त की रात आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ जमकर मारपीट की फिर उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया। इससे कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़े : इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, दागी मिसाइलें, 500 से अधिक लोगों की मौत

यहां से शेयर करें