बदमाशों का एनकाउटरः कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूट करने वालों पर कहर बनकर टूटी पुलिस

Noida Police Encounter of the criminals: नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत बी 11 सेक्टर 30 में कारोबारी के परिवार को बंधक बना कर लूटपाट करने वाले बदमाशों पर कहर बनकर पुलिस टूटी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह यानी लेडी सिंघम के नेतृत्व में नोएडा पुलिस ने इस वारदात का खुलासा दिन रात एक करने के बाद किया है।
आज तड़के थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस व स्वाट,सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर की लुटेरे बदमाशो के साथ मुठभेड़ की। चार बदमाश घायल हुए जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त जोमेटो ई- रिक्शा, स्कूटी जुपिटर व चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट, 4 अवैध तमंचे आदि बरामद किया गया।

 

ऐसे बदमाशों तक पहुंची पुलिस
बता दें कि थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस एवं स्वाट, सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि बी 11 सेक्टर 30 में घटना करने वाले बदमाश स्पलैंडर मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले है। तभी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएलएफ तिराहे पर पहुँच कर चैकिंग की जाने लगी तो सामने से आते हुए मोटर साइकिल व स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को चैकिंग करते हुए देख डीएलएफ नाले की तरफ अंधेरे की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश अपने आपको घिरता देख मोटर साइकिल स्पलैण्डर पर बैठे दोनों व्यक्तियो व स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी। सेल्फ डिफेंस में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये है। घायल बदमाशों की पहचान 1. अनस पुत्र अयाज 2. शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन 3. समीर पुत्र सलीम 4. एजाज आलम पुत्र मो0 जमील के रूप में हुई है।

ये सामान हुआ बरामद
1. 2 लाख 5 हजार रुपये नकद
2. वादिया के पति का आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि
3.घटना में प्रयुक्त की गयी जोमेटो ई- रिक्शा
4.घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी जुपिटर
5.चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस
6. 04 तमंचे .315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 6 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद ।

पुलिस की इस टीम ने किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ल, निरीक्षक कैलाश नाथ एसआई लाखन सिंह, राहुल शर्मा, निरीक्षक सत्यवीर सिंह, एसआई जितेन्द्र बालियान, आलोक वर्मा शरदकान्त, हरीशचन्द पाण्डेय, भानू प्रताप सिंह, नवीन तोमर हेड कॉन्स्टेबल आदिल, फिरोज, अनुज कुमार, पंकज शर्मा, आशीष मावी, प्रवेश कुमार कॉन्स्टेबल जीत सिंह, आशकिरण, पुष्पेन्द्र, प्रियांश शर्मा, कौशिक पाराशरी आदि शामिल थे।

 

Read Also: Delhi News: डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में रहा कुप्रबंधन का माहौल : कांग्रेस

यहां से शेयर करें