एक लाख इनामी बदमाश अनीश का हुआ एनकांउटर,ट्रेन में किया था महिला पर हमला…
अयोध्या में सावन के समय सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में 30 अगस्त को महिला आरक्षी पर हुए प्राणघातक हमले का आरोपी शुक्रवार की सुबह पूरा कलंदर पुलिस और एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। जबकि दूसरे हमलावर के साथ थानाध्यक्ष पूराकलंदर व दो अन्य सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है। आरोपी अनीश पर एसटीएफ ने पिछले हफ्ते ही एक लाख का इनाम रखा गया था।
पुलिस के अनुसार पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा सरैया सीमा के पास पूराकलंदर पुलिस व एसटीएफ की टीम के साथ महिला आरक्षी के हमलावरों की मुठभेड़ हुई थी। आरोपी 30 वर्षीय अनीश पुत्र रियाज खान व 40 वर्षीय आजाद खान पुत्र मुख्तार निवासीगण दसलावन,थाना हैदरगंज घायल हो गए। वहीं,थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा व दो सिपाही भी घायल हुए थे। जिनको जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के समय आरोपी अनीश की मृत्यु हो गई। वही अन्य घायलों का इलाज हो रहा है।
बता दें मामले की छानबीन में जुटी एसटीएफ को गुरूवार की रात वारदात में शामिल लोगों के मूवमेंट के बारे में पता लगा तभी एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर ली। इनायत नगर क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी साइनाख छोटका दुबे का पुरवा निवासी 49 वर्षीय विशंभर दयाल दुबे को गिरफ्तार कर लिया और पूरा कलंदर थाना में हुई मुठभेड़ में हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलावन निवासी एक आरोपी अनीस की जवाबी फायरिंग में मौत हो गई, जबकि इसी के गांव का रहने वाला 40 वर्षीय आजाद खान घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।