Encounter in Tarn Taran/Amritsar: AAP सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी हरनूर उर्फ नूर पुलिस एनकाउंटर में ढेर, गैंगस्टर प्रभ दासुवाल से था कनेक्शन

Encounter in Tarn Taran/Amritsar: पंजाब के तरन तारन जिले में मंगलवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी हरनूर सिंह उर्फ नूर मारा गया। नूर विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासुवाल और अफरीदी का करीबी सहयोगी था तथा हत्या की रेकी और योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
डीआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और CIA स्टाफ की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित शूटर मोटरसाइकिल पर भिखीविंड इलाके से गुजर रहा है। नाकाबंदी के दौरान नूर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचाई। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल बरामद हुई है। नूर कथूनंगल गांव का रहने वाला था और कांग्रेस नेता हरमन सेखों की हत्या की साजिश से जुड़े मॉड्यूल का भी हिस्सा था। अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर उसकी सटीक भूमिका की गहन जांच जारी है।

पृष्ठभूमि
तरन तारन के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह (AAP विधायक सरवण सिंह धुन्न के करीबी) की 4 जनवरी को अमृतसर में एक शादी समारोह में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर मैरिज पैलेस में घुसकर सिर में गोली मारकर फरार हो गए थे। सरपंच पर पहले भी तीन हमले हो चुके थे और उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी। हत्या के बाद विपक्षी दलों ने AAP सरकार पर कानून-व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में स्थिति सामान्य है तथा अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

यहां से शेयर करें