कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने जोड़े 19.88 लाख नए सदस्य
Employee’s State Insurance Corporation : नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) (Employee’s State Insurance Corporation) ने जुलाई में अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई के तहत 19.88 लाख नए कर्मचारी जोड़े हैं।
Business News :
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं। इस दौरान करीब 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए हैं, उन्हें ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है।
Employee’s State Insurance Corporation :
मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा हुईं। इस दौरान जोड़े गए कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में 9.54 लाख कर्मचारी 25 साल से कम उम्र के थे। इसी तरह जुलाई महीने में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.82 लाख था, जबकि कुल 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया है।
महिला आरक्षण बिल पेशः लोकसभा चुनाव-2024 में नही हो पाएगा लागू
Employee’s State Insurance Corporation :