शहर को नियोजित करने पर जोर: अतुल

औद्योगिक इकाइयां/आवासीय यूनिट, अवैध कुछ भी हो, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर मुंह नहीं मोड़ेगा
Ghaziabad news जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने साफ कर दिया कि शहर को स्लम नहीं बनने दिया जाएगा। अवैध निर्माण औद्योगिकरण के नाम पर हो अथवा आवासीय यूनिट के नाम पर सभी को ध्वस्त किया ही जाएगा। चार मार्च 2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 की अगुवाई में राजेश, तरसेम, सरिता पत्नी दीपक कुमार, कुलदीप सहगल, सुनील त्यागी द्वारा मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ रोड़ पर अनाधिकृत रूप से निर्मित की जा रही औद्योगिक ईकाइयों को ध्वस्त कर दिया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय स्थानीय विकासकतार्ओं द्वारा कड़ा विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी।
प्राधिकरण की ओर से यह अपील की गई कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

Ghaziabad news

अवैध प्लाटिंग पर चला जीडीए का हथोड़ा
प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में कृष्णपाल पुत्र निरंजन, पंकज कुमार पुत्र विजयपाल, अशोक पुत्र जयपाल के माध्यम से खसरा नंबर 311, 309 ग्राम औरंगाबाद गदाना हापुड़ रोड़, मोदीनगर पर लगभग 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए सड़क व 05 भवन ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी में कालोनाईजर की बनायी गई सडक, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस आदि को भी तोड़ दिया।
भवन/भूखंड खरदते समय कॉलोनाइजर से नक्शे पास कराने की डिटेल अवश्य लें
अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 ने कहा कि भवन/भूखंड खरदते समय कॉलोनाइजर से नक्शे पास कराने की डिटेल अवश्य लें, क्योंकि अगर आपने अवैध कॉलोनी में खरीदारी कर ली तो बाद में पछताना पड़ेगा।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें