एल्विश ने संत प्रेमानंद से लिया आशीर्वाद, महाराज जी ने कहे इतने कठोर शब्द, भावुक हुए एल्विश

Elvish Yadav

Premananda : वृंदावन। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने केलि कुंज आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संत महाराज के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Premananda :

संत प्रेमानंद महाराज ने सहज भाव से कहा, “अब मेरा स्वास्थ्य क्या ठीक होना है, मेरी तो दोनों किडनी फेल हैं। भगवान की कृपा है कि आपसे बात हो रही है। ठीक क्या होना है, अब तो जाना है — आज नहीं तो कल जाना है।” महाराज की इन बातों को सुनकर एल्विश भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में संतों के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे।

मुलाकात के दौरान संत महाराज ने कहा—“भगवान चलावें तो मरे को भी जिंदा कर दें। राधा नाम सबका मंगल करेगा, सबको जीवन दान देगा। प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम हमेशा रहेगा।” उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से नाम जप करने की प्रेरणा दी।

संत प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जपते हैं। इस पर एल्विश ने मुस्कुराते हुए ‘नहीं’ कहा तो महाराज ने प्रेमपूर्वक समझाया—“तुम आज सफल हो, यह तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं, लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवन में स्थिरता आएगी।”

उन्होंने एल्विश को सलाह दी कि वे रोजाना एक अंगूठी पहनें और 10,000 बार ‘राधा’ नाम का जाप करें। एल्विश ने संत से वादा किया कि वे प्रतिदिन राधा नाम का जाप करेंगे।

संत प्रेमानंद महाराज ने एल्विश को यह भी समझाया—“अगर तुम हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे, तो लाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे। लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे, तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे।” इस पर एल्विश ने कहा कि अब वे अपनी छवि और कर्म दोनों पर ध्यान देंगे ताकि उनके प्रशंसक सही दिशा में प्रेरित हों। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग संत प्रेमानंद महाराज की बातों से गहराई से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।

Premananda :

यहां से शेयर करें