एलन मस्क की कंपनी ने हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X ने भारत सरकार के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि एक्स ने गैरकानूनी सामग्री विनियमन और मनमाने ढंग से सेंसरशिप को चुनौती दी है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार का जवाब सामने आया है।
साथ ही एक्स ने आईटी अधिनियम की केंद्र धारा 79(3)(बी) के इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की है। इसे लेकर एक्स ने तर्क दिया है यह धारा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करती है। साथ ही यह ऑनलाइन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर भी करती है।

क्या कहती है केंद्र सरकार
केंद्र पर मुकदमा दायर करने के बाद अब सरकरा ने कहा है कि सरकार सही प्रक्रिया का पालन करेगी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कानून का पालन करना चाहिए। एक्स की याचिका में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों और वास्तव में हजारों स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे धारा 69ए प्रक्रिया के बाहर, धारा 79(3)(बी) के तहत सूचना अवरोधन आदेश जारी करने के लिए अधिकृत हैं।

 

यह भी पढ़ें: DND Hoarding Scam: होर्डिग माफिया के साथ मिलकर अफसर काट रहे चांदी, प्राधिकरण को हो रहा भारी नुकसान

यहां से शेयर करें