डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ की बैठक, कहा
Hapur news : जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। उन्होंने नेशनल हाईवे, ब्लैक स्पॉट, सर्विस रोड, साइन एज, ब्रेकर तथा स्कूली वाहनों की गुणवत्ता आदि विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद मे नेशनल हाईवे पर सर्वाधिक दुर्घटना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारियों से ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों के आॅटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटनाएं ओवर स्पीड के कारण ही होती है। इसे रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर स्पीड कैमरे लगवाएं जाएं, जनपद से जितने भी नेशनल हाईवे गुजरते हैं सभी पर रात्रि के आवागमन को सुगम बनाने के लिए लाइटें लगवाई जाए, जिससे सडको पर पर्याप्त रोशनी हो सकें।
उन्होंने जनपद के चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट को यथाशीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर काम शुरू करने से पूर्व थाने को सूचित करके सुझाव प्राप्त कर लें।
उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना होने की सर्वाधिक संभावनाएं होती है, इसलिएअभियान चलाकर काम करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे तथा अन्य सड़कों पर उचित स्थान पर हर हालत में साइन बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर सर्विस रोड का कार्य चल रहा है उसे यथाशीघ्र पूरा किया जाए तथा आवश्यक स्थानो पर ब्रेकर अवश्य बनाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी स्कूली वाहनों की प्रदूषण आदि मानकों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नियमित रूप से ओवर स्पीड, हेलमेट तथा सीट बेल्ट न लगाने वालों पर चालान के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करें। इस मौके पर एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।