सहारनपुर में करंट लगने से हाथी की मौत

Saharanpur News:  जिला सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ के सुन्दरपुर गांव में बीती रात यानी शुक्रवार को एक जंगली हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि हाथी शिवालिक रेंज के जंगलों से निकलकर पानी की तलाश में गांव के खेतों की तरफ निकल आया था। खेतो के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लाइन की चपेट में आते ही हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अफ़सरों के अनुसार हाईटेंशन लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे लटके हुए थे और ग्रामीणों के बार बार शिकायत कराने के बावजूद भी विद्युत विभाग ने आज तक कोई तवज्जो नही दी। बताया जा रहा है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। फ़िलहाल वन विभाग पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रहा है।

 

पुलिस ने चलाया महिला जागरूकता अभियान, योजनाओं की दी जानकारी, छात्राओं-महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

यहां से शेयर करें