बिजली गुलः कैलाश अस्पताल का घेराव करने पहुंचे कालोनीवासी, कहां 5 साल से नही मिले सांसद
आज सुबह करीब 200 से अधिक लोगों ने सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से बिजली नहीं आ रही है। जिसके चलते अब उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। करीब डेढ़ घंटे तक यहां यह लोग धरना प्रदर्शन करते रहे। उसके बाद सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। हालांकि लोगों ने कहा कि सांसद जी को तो हम पिछले 5 वर्षों से तलाश रहे हैं।
यह भी पढ़े: किसानों से पहले पुलिस ने घेरा ग्रेनो प्राधिकरण का दफ्तर
जानकारी के अनुसार आज सुबह कैलाश अस्पताल के घेराव करने के लिए कुलेसरा गांव के आसपास बनी कालोनियों के सैकड़ो लोग नारेबाजी करते हुए सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कुलेसरा के आसपास कि बिजली पिछले 1 महीने से नहीं आ रही ट्रांसफार्मर फूक चुके हैं और बिजली की लाइने टूट चुकी हैं। बरसात का दौर चल रहा है। गलियों घुटनों तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में या रहने वाले लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही।