Electricity crisis in societies: ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटियों में बिजली संकट, अटकी लिफ्ट, लोगो में गुस्सा
1 min read

Electricity crisis in societies: ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटियों में बिजली संकट, अटकी लिफ्ट, लोगो में गुस्सा

Electricity crisis in societies: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में बिजली का संकट गहरा गया है। बार बार लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का निवासियों को सामान करना पड़ा। इसके चलते बिजली से चलने वाली वस्तुएं काम नही कर पा रही है। सोसाइटियों कई बार लिफ्ट अटकी चुकी है। निवासियों ने एनपीसीएल से शिकायत की लेकिन उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। उधर, एनपीसीएल के मुताकिब ट्रांसमिशन लाइन से ही लो-वोल्टेज की समस्या के कारण ट्रिपिंग हुई। कुछ समय बाद सामान्य हो गई और जल्द से जल्द इसका हल निकालने की कोशिश की जा रही हैै। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों म बीते दिन यानी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे से लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या चल रही है। शाहबेरी कालोनी में रह रहे लोग भी बिलजी कटौती से परेशान है। उनका कहना पीछले चार दिनों से बिजली नही आ रही है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जल संकटः टैंकरो को देखते ही भागते है लोग, अब वीवीआईपी की बारी

 

इन सोसाइटी में है सबसे अधिक समस्या
बिजली की समस्या से इको विलेज तीन, अजनारा होम्स, पंचशील ग्रींस वन, इको विलेज-2, ऐस एस्पायर समेत 10 से अधिक सोसाइटियों में है। गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बाधित होने से एसी और पंखे नहीं चल सके। ट्रिपिंग के कारण उपकरण को बंद कर दिया गया। लिफ्ट भी अटकी। इस कारण काफी जगह लोगों ने लिफ्ट का प्रयोग करने से परहेज किया। कई घंटे परेशान होने के बाद निवासियों ने एनपीसीएल में शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

अरिहंत आर्डेन की लाइन में फाल्ट

ग्रेनो वेस्ट की अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में बिजली की लाइन में फॉल्ट होने से समस्या बढ गई। सोसाइटी के बाहर लगा ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर गया। इस कारण आसपास की आम्रपाली लेजर वैली, इको विलेज वन, पंचशील हायनिश, स्टेलर जीवन, वैलेंसिया होम्स समेत अन्य सोसाइटी की आपूर्ति भी बंद हो गई। आपूर्ति बंद होने के बाद जनरेटर शुरू किया गया, लेकिन उससे सभी विद्युत उपकरण नहीं चले।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: एलिवेटेड रोड पर धू-धूकर जलती रही कार, लोगों ने ऐसे बचाई जान

यहां से शेयर करें