नोएडा । जिले के चार गांवों में 10 किलोमीटर लंबी नई एबीसी केबल लाइन डाली गई है। इन गांवों में विद्युत लाइनों की क्षमता में म्वृद्धि और जर्जर लाइनों की मरम्मत भी की गई है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की संख्या और क्षमता भी बढ़ाई गई है। इससे चारों गांवों के करीब दस हजार उपभोक्ताओं को गर्मियों में बिजली कटौती से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
विद्युत निगम (Electricity Corporation) के अधिकारियों के अनुसार गर्मियों से पहले बिजली ढांचे को मजबूत करने का काम लगातार जारी है।
यह भी पढ़े: Supreme Court: आर्टिकल 370 पर पीएम मोदी ने कहीं ये बड़ी बात
कोशिश की जा रही है कि गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने पर उपभोक्ताओं को जर्जर लाइनों की वजह से कटौती का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 छिजारसी, सेक्टर-62 वाजिदपुर, सेक्टर-72 सफार्बाद और सेक्टर-66 मामूरा गांव में नई केबल लाइनें डाली गई हैं। विद्युत निगम के अधीशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी ने बताया कि इन चारों गावों में गत वर्ष बिजली लाइनों में लोकल फॉल्ट होने की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से इस बार लाइनों की क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि इन चारों गांवों में 95 और 120 एम्पेयर की क्षमता की एबीसी केबल लाइन थी। अब इन लाइनों की क्षमता 120 और 295 एम्पेयर कर दी गई है। अब गर्मियों में लोड बढ़ने पर परेशानी नहीं होगी। मामूरा गांव में 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।