Electric Vehicles आज ही नही भविष्य की जरूरतःजेवर विधायक
1 min read

Electric Vehicles आज ही नही भविष्य की जरूरतःजेवर विधायक

 

ग्रेटर नोएड। जेवर विधानसभा के कस्बा दनकौर के समय स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में देश की पहली सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) चैंपियनशिप 3 हजार सीजन 1 और ई-बाइक चैलेंज सीजन 3 का आयोजन किया गया। जहां पुणे की एक यूनिवर्सिटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार की हैं। जिसको जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिह ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा भविष्य, खूबसूरत पृथ्वी और साफ सुथरा पर्यावरण दे कर जाएं, जिसके लिए हमें शीघ्र ही अपने जीवन में बदलाव लाना होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सिर्फ आज की ही नहीं बल्कि हमारे भविष्य की भी जरूरत हैं।

यह भी पढ़े : बाप बरे बाप! इस मंडी में बिकी पौने दो करोड़ की दुकान,जानें कहां

इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ने कहा कि पर्यावरण हित के लिए छात्र-छात्राओं का यह कदम सराहनीय है। पिंपरी यूनिवर्सिटी पुणे के छात्रों ने अपने द्वारा तैयार की गई, सोलर कार की खूबियों के बारे में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को विस्तार से बताया। इस दौरान देश की दर्जनों यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यहां से शेयर करें