इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आएंगे वॉयस-असिस्टेड और कनेक्टेड फीचर्स

New Delhi news पुणे। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड ने जियो प्लेटफॉर्म्स की सहायक कंपनी जियो थिंग्स लिमिटेड के साथ रणनीतिक तकनीकी साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग से आने वाले समय में काइनेटिक की सभी इलेक्ट्रिक दुपहिया गाड़ियाँ वॉयस-बेस्ड कंट्रोल, आईओटी-इनेबल्ड स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस होंगी।

कंपनी के अनुसार यह साझेदारी भारत में सुलभ, स्मार्ट और भविष्य-तैयार मोबिलिटी समाधान विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम है। जियो के आईओटी इकोसिस्टम से लैस नई क्षमताओं में वॉयस-असिस्टेड कंट्रोल, रियल-टाइम डेटा क्लस्टर, परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, इंफोटेनमेंट, और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स शामिल होंगे।

डिजिटल मोबिलिटी को लोकतांत्रिक बनाना उद्देश्य

कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी अजिंक्य फिरोदिया ने कहा कि काइनेटिक ने हमेशा मोबिलिटी को आम लोगों के लिए सुलभ बनाया है। अब जियो के साथ साझेदारी के ज़रिए हम कनेक्टेड मोबिलिटी को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं, जिससे राइडर्स को सहज और सरल डिजिटल अनुभव मिलेगा। वहीं, जियो प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट आशीष लोढ़ा ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में कनेक्टेड ऑटोमोटिव इकोसिस्टम बनाना है। काइनेटिक साझेदारी हमारे उस विजन को साकार करती है।”

स्मार्ट मोबिलिटी को मिलेगी गति

दोनों कंपनियाँ मिलकर ऐसे ईवी प्लेटफॉर्म विकसित करेंगी जो स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ मोबिलिटी को बढ़ावा देंगे। इस सहयोग के साथ काइनेटिक देश की पहली कंपनियों में शामिल हो गई है, जो वॉयस-असिस्टेड कनेक्टेड ईवी स्कूटर को आम बाजार में ला रही है। यह कदम भारत की स्मार्ट मोबिलिटी यात्रा को और तेज़ करेगा।

यहां से शेयर करें