गौतम बुद्ध नगर में चुनाव आज: घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
1 min read

गौतम बुद्ध नगर में चुनाव आज: घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

यूपी के सबसे हाईटेक सीटों में से एक गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान है। इससे पहले नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है। नोएडा सेक्टर 88 की फूल मंडी के लिए 26 अप्रैल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी वाहनों को छोड़कर हर तरह के वाहनों को फूल मंडी परिसर के आसपास की आंतरिक सड़कों पर जाने से रोक दिया जाएगा। चुनाव के बाद फूल मंडी में ईवीएम को रखा जाएगा।

यह भी पढ़े : फिरोजाबाद में नवजात बच्चे पिता के पास अस्पताल का बिल देन के रुपये नही थे तो इतने में किया सौदा

यहां ट्रैफिक डायवर्जन
फूल मंडी तिराहे से सेक्टर 88 कैंट आरओ चैक (फूल मंडी के गेट नंबर 3, 4 और 2 के सामने) तक की सड़क बंद रहेगी। इस रूट पर सिर्फ सरकारी वाहनों की आवाजाही की ही इजाजत होगी। जो 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। चुनाव के दिन, सुबह 7 बजे से आधी रात तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा।
भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहाध्एनएसईजेड की ओर जाने वाले डीएससी रूट पर हर तरह के मालवाहनों की आवाजाही सूरजपुर जाने वाले वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगी।
सूरजपुर की ओर जाने वाले सभी मालवाहनों की आवाजाही पंचशील/एल्डिको सेक्टर 93 से सेक्टर 83 (याकूबपुर), सेक्टर 87 (नयागांव) और सेक्टर 88 (कैंट आरओ) चैक, एनएसईजेडध्फेज-2 तक जाने वाले मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगी।
सोखरका, सेक्टर 78 से डीएससी मार्ग के रास्ते काकराला फेज-2 की ओर जाने वाले मालवाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी जाएगी।सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड के रास्ते फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले हर तरह के मालवाहनों के लिए यातायात आवागमन को इंडस्ट्रियल एरिया रोड इकोटेक-3 के रास्ते तिराहा रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : Haryana Trade Board: सरकार की गलत नीतियों से आढ़ती व किसान बर्बादी के कगार पर : बजरंग गर्ग

भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से डीएससी रूट पर जाने वाले सूरजपुर जाने वाले यातायात को गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चैक से निकाला जाएगा।
फूल मंडी तिराहे से सेक्टर-88 चैक तक की सड़क बंद रहेगी। इस रूट पर ट्रैफिक को लावा कंपनी चैक से होते हुए कोतवाली फेज-2 तिराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर, फूल मंडी फेज-2 के आसपास सभी यातायात आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फूल मंडी से सेक्टर-88 केंट आरओ चैक तक यातायात आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

यहां से शेयर करें