1 min read
पाली इंटर कॉलेज प्रबंध समिति तथा स्कूल एसोसिएशन के लिए हुआ निर्वाचन
shikohabad news पाली इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति तथा पालीवाल स्कूल एसोसिएशन शिकोहाबाद निर्वाचन बर्ष 2024 – 2029 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें अधिकतर पदों पर एक-एक नामांकन आने के चलते ज्यादातर पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है । लेकिन पालीवाल प्रबंध समिति के प्रबंधक तथा स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए दो-दो नामांकन आने के कारण अब रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना के आधार पर दोनों पदों पर जीत के आधार पर निर्वाचन होगा।
शनिवार को प्रातः 10 बजे से पाली इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की निर्वाचन प्रक्रिया हुई। इसके तहत 12 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए । पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की समिति रजिस्टर की सूची के अनुसार 124 सदस्यों के सापेक्ष अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष एवं सात सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। इसके तहत प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई । जिसमें प्रबंधक पद के लिए दो नामांकन पत्र आए इसमें राजीव मुद्गल तथा निवर्तमान उपाध्यक्ष विपिन कुमार पालीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस पद के लिए दो नामांकन होने की चलते रविवार को मतदान कराया जाएगा। वहीं अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र आने के चलते सभी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
इन पदों पर हुआ है निर्विरोध निर्वाचन –
इसके तहत अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर पालीवाल पाढ़म , उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप पालीवाल, उप प्रबंधक पद पर अनिल कुमार पालीवाल, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता के अलावा 7 सदस्यों में कुलदीप पालीवाल, प्रवीन पालीवाल, संजय पालीवाल, राकेश चंद्र, अरविंद कुमार पालीवाल, पीयूष कुमार पालीवाल तथा सुभाष चंद्र पालीवाल निर्विरोध चुने गए।
द पालीवाल स्कूल एसोसिएशन में ये हुए निर्विरोध निर्वाचित –
इधर दी पालीवाल स्कूल एसोसिएशन का निर्वाचन भी हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के अलावा अन्य सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र आने के चलते सभी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। जबकि अध्यक्ष पद पर विपिन कुमार पालीवाल तथा भुवनेश पालीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों ही नामांकन सही पाने के बाद रविवार को मतदान कराया जाएगा। इधर जिन लोगों का निर्वाचन हुआ उसमें उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार पालीवाल ( दयालबाग ), मंत्री पद पर कृष्ण दत्त पालीवाल, उप मंत्री पद पर दिनेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष पर डॉ अनिल पालीवाल मथुरा, लेखा परीक्षक पर अनिल उर्फ दीपू पालीवाल, के अलावा सदस्य पदों पर राजीव पालीवाल आगरा, देव प्रकाश पालीवाल सिकंदरपुर, विजयदत्त पालीवाल, कृष्ण कुमार पालीवाल तथा सुगंध पालीवाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के निर्वाचन अधिकारी के रूप में जीआईसी के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव एवं सह निर्वाचन अधिकारी राहुल पालीवाल रहे। वहीं स्कूल एसोसिएशन के लिए निर्वाचन अधिकारी राजीव पालीवाल थे। इन लोगों की देखरेख में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।
इधर रविवार को अध्यक्ष तथा प्रबंधक पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इन दोनों पद पर किसकी जीत दर्ज होती है, वो दोपहर तीन बजे के बाद पता चलेगी। अपने-अपने पक्ष में सदस्यों को करने के लिए गोटियां बिछना शुरू कर दी गई है।
shikohabad news