दिल्ली MCD में चुनाव परिणाम कुछ भी रहे हो लेकिन गुजरात में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है ।हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की टक्कर है जबकि मैनपुरी और रामपुर में साइकिल तेज़ी से दौड़ रही है ।गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए उपचुनाव में वोट गिनती के रुझान लगातार आ रहे हैं। गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस रुझानों में आगे चल रही है। वहीं मैनपुरी उपचुनाव में शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव बढ़त बनाए हुए हैं। यहां डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था। रामपुर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी आगे है। खतौली में भाजपा और रालोद आगे पीछे चल रही है