Election System: ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा अभियान

Election System: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों की ओर से EVM (इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन) और VVPAT (वोटर वेरीफाइड पेपर आडिट ट्रेल ) की विश्वसनीयता को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला आया है। अब आयोग ने देशभर में इसे लेकर एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसमें जनता के बीच जाकर इन मशीनों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्हें ट्रेनिंग में काम आने वाली ईवीएम मशीनों पर वोटिंग करके यह जांचने का विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसमें वह इस बात की परख कर सकेंगे कि उन्होंने जिसको अपना वोट दिया है, वहीं ठीक जगह गया है।

यह भी पढ़े : नोएडा से अयोध्या की बीच सीधे चलेगी रोड़वेज बसें, बढ रही यात्रियों की संख्या

VVPAT पर उभरने वाली पर्ची से वह इसकी प्रामाणिकता को जांच सकेंगे।बता दें कि अब तक देश के करीब 15 राज्यों में शुरू हो चुके इस अभियान को चुनाव आयोग एक नियमित प्रक्रिया बता रहा है, इसके तहत सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चुनाव घोषणा की तारीख से तीन महीने पहले शुरू करने के निर्देश है। चुनाव आयोग का मानना है कि इस प्रक्रिया के तहत ही देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आयोग ने यह अभियान तीन तरीकों से शुरू किया है।

 

यह भी पढ़े : नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम से राहत के लिए नोएडा सीईओ का ये है बहतरीन प्लान

इन राज्यों में चल रहा अभियान
दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु। इस राज्यों में प्रत्येक जिले में ईवीएम-वीवीपैट को लेकर इस तरह से अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है। हालांकि, इस दौरान आयोग ने सभी राज्यों को इस बात को लेकर सतर्क किया है कि प्रदर्शन में सिर्फ उन्हीं ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल किया जाए, जो ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल में ली जाती है।

यहां से शेयर करें