Election: जनता पहचान चुकी भाजपा की नीति व नीयत, दिनोंदिन गिर रहा ग्राफ : नैना चौटाला

Election:

Election:  हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र में ही नहीं, पूरे हरियाणा में कांग्रेसियों की टांग खिंचाई की आदत जगजाहिर है। हर कांग्रेस का नेता एक दूसरे को अंडरवेट और खुद को हैवीवेट बताने में लगा रहता है।

Election:

यह बात हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कही। वे शनिवार को मील गेट क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की आपसी फूट के चलते पहले तो टिकटों के वितरण में इतनी देरी हुई और टिकट वितरण के बाद भी कांग्रेस में नेताओं के बीच आपसी फूट का सिलसिला और तेज हो गया है। यही कारण कांग्रेस को ले डूबेगा।

Greater Noida News: नवाचार के लिए बेहतर प्रबंधन पर मिला सम्मान

भाजपा पर हमला बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी के नेताओं का खुद का भ्रम भी टूटने लगा है। हिसार लोकसभा से लेकर पूरे हरियाणा में दिनों-दिन बीजेपी का ग्राफ गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीयत और नीति को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता ने पिछली बार 2019 में भाजपा प्रत्याशी को हिसार लोकसभा से जीता कर भेजा था और उन्होंने मोदी के नाम पर हिसार की जनता से वोट मांगे थे।

दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की इन छात्रों ने दी धमकी, ऐसे पहुंची पुलिस

Election:

यहां से शेयर करें