Election News: राजस्थान की 199 सीटो के लिए रिकार्ड तोड़ मतदान, जानिए ऐसा क्यों

Election News: राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 के लिए शनिवार को मतदान समपन्न हो गया। वैसे तो शाम 5 बजे तक 68.24ः वोटिंग हुई लेकिन रात 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 73 प्रतिशत से भी पार हो गया था। अभी अंतिम आंकड़ा आना शेष है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में रात 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 73.28 फीसदी है। वोट का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह तय हो गया है कि इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले कई चुनाव के रिकॉर्ड तोड़ेगा। बताया जाता है कि ऐसा तब होता है जब जनता बदलाव चाहती हो या फिर अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे हो।

यह ही पढ़े : Uttarkashi: टनल में फंसे श्रमिकों का डॉक्टर रख रहे विशेष ख्याल: डॉ पोखरियाल

 

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मताधिकार का प्रयोग करने का समय 6 बजे खत्म हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में पोस्टल बैलेट के जरिए दिए गए वोट का प्रतिशत 8.828 प्रतिशत है। इसे शाम 5 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत के आंकड़े में जोड़ने पर यह 69.06 हो चुका है। रात ग्यारह बजे तक जो हिसाब लगया गया उससे पता चल रहा है कि मतदान 73 प्रतिशत हुआ है। कुछ घंटों बाद ये आकड़ा बढ सकता है।

यहां से शेयर करें