Election : लखनऊ। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में शाम पांच बजे तक औसतन 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 59.53 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
Election :
चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर पांच बजे तक सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 49.65 प्रतिशत, फूलपुर 46.80 प्रतिशत, इलाहाबाद 49.30 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 59.53 प्रतिशत, श्रावस्ती 50.71 प्रतिशत, डुमरियागंज 50.62 प्रतिशत, बस्ती 55.03 प्रतिशत, संत कबीरनगर 51.11 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 52.86 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, जौनपुर 52.65 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 52.10 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
Election :