shikohabad news श्री ब्राह्मण धर्मशाला में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वृद्धजनों के साथ ही मेधावी छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया । अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विष्णु दत्त उर्फ विपिन गर्ग ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राखी शर्मा रहीं । वहीं विशिष्ठ अतिथियो में ब्रजेश उपाध्याय ( टूंडला ), राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी, ब्रजेश मिश्रा, त्रिलोकीनाथ शर्मा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पचौरी, शिवकुमार शर्मा, मैनपुरी की समाजसेविका किरण चतुर्वेदी रहे। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने सभी अतिथियों को शील्ड, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के वृद्धजनों का सम्मान किया गया । हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने ब्राह्मण समाज को एकजुटता पर बल दिया गया, जिससे समाज संगठित होकर समाज के हित मे काम कर सके । ब्राह्मण समाज के दबे कुचले लोगों की मदद का भी आव्हान किया। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है। समाज के बिखरे होने पर उसे एकजुट करना होगा । भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए भगवान परशुराम के बताए नियमों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर द्विजेंद्र मोहन शर्मा, राज पचौरी, राजीव तिवारी, ज्ञादत्त गर्ग, संजीव गर्ग कूकी, उमाकांत पचौरी, डॉ राजीव शर्मा, आशुतोष तिवारी, सरोज शर्मा, सीताराम शर्मा, मयंक दुबे, हरिबाबू शर्मा, गिरजाशकर दुबे, अनिल शर्मा, हरवेंद्र कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार पांडेय, बीना दीक्षित, राजेश द्विवेदी, राजेश दुबे आदि मौजूद रहे।