ऑडी कार से बुर्जुग महिला को रौंदने वाला पुलिस गिरफ्त से दूर, छापेमारी जारी

नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को गिझौड़ गांव के पास ऑडी चालक ने ऑडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सेक्टर 53 के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति पैदल जा रहा था, तभी ऑडी चालक ने ऑडी को तेजी व लापरवाही  से चलाकर बुजुर्ग व्यक्ति में टक्कर मार दी ,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डीसीपी का दावा है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Victory One Central Park Society: संडे बन रहा प्रोटेस्ट डे, इस सोसाइटी में सुविधाओं के नाम पर…

 

मृतक आकाशवाणी का रिटायर्ड कर्मचारी था। उसकी पहचान देव शाह निवासी की गिझोड के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है ,तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

यहां से शेयर करें