महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे के खिलाफ औरंगाबाद शहर में एफआइआर की गई है। ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस अफसर के मुताबिक शिंदे के धड़े वाली शिवसेना के जिला इकाई प्रमुख राजेंद्र जांजल की शिकायत पर औरंगाबाद के सतारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद खैरे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं। उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करे हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक क्षेत्री न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में खैरे ने कहा कि अगर शिंदे के गुरू और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे जीवित होते, तो वह गद्दारी करने वाले शिंदे को उल्टा लटकाकर उनकी पिटाई कर देते। अधिकारी ने कहा कि जांजल ने अपनी शिकायत में कहा है कि खैरे ने पहले भी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायत में कहा गया है कि खैरे ने असंसदीय भाषणा का इस्तेमाल कर सीएम की छवि खराब की है। मुख्यमंत्री के खिलाफ खैरे की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए जांजल ने शिकायत दर्ज कराने के लिए औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया। वरिष्ठ पुलिस अफसरों के निर्देश पर औरंगाबाद के सतारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
इन धराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
खैरे के खिलाफ धारा 153-ए (1) (बी) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) , 189 (चोट पहुंचाने की धमकी), 505 (1) (बी) (राज्य के खिलाफ या सार्वजनिक शांति के खिलाफ लोगों को प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया है।