सफाईकर्मियों की मांगों को पूरा कराने का किया जाएगा प्रयास

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने खत्म कराई’सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, बोले
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को पहले दिन ही मौखिक रूप से सभी आवश्यक मांगों को पूर्ण करने के लिए नियम अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, नगरायुक्त ने सोमवार को धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से संवाद करते हुए बताया कि लिखित में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई की रिपोर्ट अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी को देने के लिए कहा गया। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश ने बताया कि संविदा सफाई कर्मचारियों को 200 रुपए प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ता देने के लिए कहा गया था जिसका निर्णय सदन के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा।

ghaziabad news

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं, सफाई कर्मचारियों की पीएफ तथा ईएसआई को लेकर भी टीम को प्रत्येक जोन में प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए’ मृतक आश्रितों की फाइलों को तत्काल पेश करने के निर्देश दिए गए तथा योग्यता के कम पर मृतक आश्रित को पदोन्नति के विषय पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। सफाई कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। सीएलसी सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के अनुपालन में रखा जा रहा है। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य विभागों पर भी गाजियाबाद 311 एप लागू होगी। कर्मचारियों को गाजियाबाद 311 अप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जानी है जो कि शासन की प्राथमिकता है। सफाई कर्मचारियों के सहयोग के लिए संगठन के चुनाव की प्रक्रिया नियम अनुसार की जाएगी।
इस मौके पर पार्षद राजीव शर्मा, पार्षद नीरज गोयल, पप्पू पहलवान व अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें