कोर्ट का बोझ कम करने की कवायदः वर्षो से लंबित वादों के निस्तारण के लिए बार एवं बेंज के मध्य समन्वय संवाद का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। जनपद दिवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर ने कोेर्ट परिसर के सभागार में पुराने लंबित वादों को लेकर बार एवं बैंच के मध्य समन्वय सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी ने की। इस दौरान संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट द्वारा किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज-पोक्सो प्रथम विकास नागर उपस्थित रहे।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी द्वारा पुराने वादों के निस्तारण के लिए सुझाव देते हुए बताया कि पुराने केस में 99 प्रतिशत पुलिस द्वारा सहयोग न होने के कारण समय पर गवाह तथा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश न करने से लंबित है। इसे मुख्य कारण बताया बहुत सारे ऐसे केस जिनमें अभियुक्त गण की मृत्यु हो जाने के बाद भी मृत्यु रिपोर्ट न्यायालय में नहीं आयी है। इसके अलावा वर्तमान परिपेक्ष में अधिकारियों द्वारा ऑर्डर में लेट लतीफी का मुख्य कारण स्टेनो आदि स्टाफ की कमी भी एक बड़ा कारण है। न्यायालय की संख्या कम होना भी न्याय देर से मिलने का मुख्य करण बताया गया।

 

यह भी पढ़े : Gujarat: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 17 घायल

यहां से शेयर करें