जनपद में 57 रामलीला में धूं-धूंकर जले अहंकारी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले

Ghaziabad news  संजय नगर सेक्टर-23 स्थित रामलीला मैदान में अहंकारी रावण 55 फीट, 50 फीट ऊ ंचे कुंभकर्ण और 45 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतले का दहन कर जय श्रीराम के जयकारों के बीच वीरवार को विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
राजनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि विजयदशमी हमें सिखाती है कि चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, सत्य और धर्म की ही विजय होती है। हमें अपने अंदर के अहंकार, लोभ और क्रोध को पराजित कर सदाचार का मार्ग अपनाना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम में विधायक का पुष्पमाला, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के संयोजक प्रदीप चौधरी, पार्षद उमेश पप्पू नागर, कपिल वशिष्ठ, मोनू त्यागी, हरेंद्र यादव समेत मौजूद रहे।
जिले में 57 रामलीला स्थलों पर दहन किए गए पुतले
विजयदशमी पर्व पर जिले मोदीनगर,मुरादनगर, मसूरी,डासना,साहिबाबाद,विजयनगर,कौशांबी, इंदिरापुरम,भौपुरा राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन,लोनी के अलावा शहर में राजनगर, कविनगर, सेक्टर-23 संजयनगर,घंटाघर रामलीला मैदान आदि इलाकों समेत 57 स्थलों पर रावण,कुंभकरण,मेघनाथ के पुतले दहन विजय दशमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से मेला एवं रावण दहन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। निर्धारित समय के अनुसार पुतलों को दहन किया गया। शहर में रामलीला समितियों द्वारा दशहरा पर्व से कई दिन पहले से रामलीला का मंचन शुरू किया था। मेले में भीड़ उमड़ी, सुरक्षा की दृष्टि से जिले को दशहरा के मौके पर पुलिस फोर्स के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Ghaziabad news

विजयदशमी पर्व पर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
विजयदशमी पर्व पर जिले में पुलिस फोर्स की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहीं। रामलीला मैदान से लेकर सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वहीं,लोगों को जाम के झाम से बचाव के लिए कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया। कुल मिलाकर जिले में विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मेलों में पुलिसकर्मियों के अलावा नागरिक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ एलआईयू और फायर ब्रिगेड कर्मी भी मुस्तैद रहे।
इस मौके पर सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, तरुण शर्मा, सुरेंद्र नागर, गौरव चोपड़ा, प्रदीप चौधरी, प्रदीप चौहान समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें