Noida News: सीईओ की सख्ती का असरः साफ-सफाई के प्राधिकरण अफसरों ने कसी कमर, चलेगा विशेष अभियान

Noida News: शहर में साफ-सफाई के विशेष अभियान के तहत बनाए गए रोस्टर के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मैदान में उतरे। इस दौरान सिविल, उद्यान, विद्युत एवं जल संबंधी शिकायतें सुनी गईं और समाधान किया गया। बात दें कि प्राधिकरण के सीईओ ने अपने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थी जिसके बाद सभी अफसरों को हिदायत दी। डीजीएम पर कार्रवाई का इशारा किया।

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Nagar: उम्मीदवारों को इन तिथियों के देने होगा अपने खर्चे का पूरा ब्योरा

अब प्राधिकरण की से कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान जल विभाग के जीएम आरपी सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह, सिविल विभाग के डीजीएम विजय रावल, जन स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियंता, वर्क सर्किल-4, 6, 8 और 10 के वरिष्ठ प्रबंधक मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सोरखा, अट्टा एवं सेक्टर-27, चोटपुर एवं बहलोलपुर, सेक्टर-73 एवं 74, हाजीपुर, सेक्टर-82 और गुलावली का निरीक्षण किया। सोरखा में आईजीएल की गैस पाइपलाइन डालने के दौरान टूटी सड़क के मरम्मत के आदेश दिए गए। वहां डेयरी फॉर्म संचालकों की सूची तैयार करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें : नोएडा के इन बिल्डरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में प्राधिकरण!

 

अट्टा एवं सेक्टर-27 में निरीक्षण के दौरान नालियों की नियमित सफाई एवं निकाले गए सिल्ट को तत्काल उठवाने के निर्देश दिए गए। चोटपुर व बहलोलपुर में भी इसी तरह की परेशानी रही।
शिकायतों के आधार पर दो दिन से लेकर सात दिन के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का लक्ष्य तय किया गया। इस अवधि में काम पूरे करने को कहा गया। इस रोस्टर में दर्जनों गांव भी शामिल है। जहां प्राधिकरण की टीमें काम करेगी।

यहां से शेयर करें