1 min read

संस्था तालीमी बेदारी इंडिया 15 को लखनऊ में कराएंगी शैक्षणिक सेमिनार, एक जगह जुटेंगे शिक्षाविद

 

देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी,इंडिया के तत्वाधान में आगामी 15 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धा ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन करने जा रही है।
पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की याद में आयोजित इस सेमिनार में देश प्रदेश के शिक्षाविद,सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी भाग लेंगे। संस्था के अध्यक्ष,सचिव डॉ वसीम अख्तर ,निहाल अहमद ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,उत्तर प्रदेश शिरकत करेंगे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ कौसर उस्मान,लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो डॉ मधुरिमा लाल,पीजीआई के प्रो राज कुमार होंगे । अध्यक्षता देश के जाने माने विधि विशेषज्ञ डॉ फैजान मुस्तफा करेंगे।
तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने बताया कि शिक्षा,समाज सेवा, आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को इस सेमिनार में सम्मानित भी किया जाएगा।

यहां से शेयर करें