ghaziabad news ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को एथेरेअल एलेगन्स (अलौकिक सुंदरता )विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, उप प्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव, हेड गर्ल बीनू गर्ग व कैप्टन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर 12वीं की छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी।
समारोह में यूथ आइकॉन अंशिका को, मिस आॅल राउंडर तृषा सिंह, मिस एनर्जेटिक सुहानी यादव आदि छात्राओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कक्षा बारहवीं की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा हमें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है तथा तर्कसंगत और तार्किक समझ विकसित करने और सही फैसला लेने में हमारी मदद करती है ,अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें सही दिशा में सही समय पर सही कदम उठाने चाहिए।
विद्यालय के मैनेजर अजय कुमार गोयल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परीक्षा के तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दे, निरंतर अभ्यास करते रहें क्योंकि अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।
ghaziabad news