शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की निरंतर प्रक्रिया: पवन

meerut news  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना और गायत्री मंत्र से हुई। इसके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री ने सभी को उनके शिक्षा दर्शन से अवगत कराया।
छात्रों ने कविताओं, नृत्य, शायरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विभाग की पुरानी स्मृतियों पर आधारित वीडियो प्रेजेंटेशन ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आयुष ठाकुर और शिविका चौधरी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. विवेक कुमार नौटियाल ने समय के महत्व पर बल दिया, जबकि डॉ. कविता शर्मा ने अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन का आधार बताया। डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम ने आयोजन की सराहना की और डॉ. अनिल कुमार यादव ने शिक्षक की भूमिका को मानवीय दृष्टिकोण से समझाया। फिजिक्स संगठन के समन्वयक डॉ. नीरज पवार ने शिक्षा और विद्या के अंतर को स्पष्ट करते हुए छात्रों को आत्मबोध और स्वविकास की प्रेरणा दी। प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने शोध, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मलिक, प्रो. अनुज कुमार और अनुसंधान निदेशक प्रो. बीरपाल सिंह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो सके, लेकिन उन्होंने संदेश भेजकर छात्रों को शुभकामनाएं दीं। फिजिक्स संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार और उनकी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की निरंतर प्रक्रिया है।

meerut news

यहां से शेयर करें