केजरीवाल को ईडी का समन: भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने, एक-दूसरे से किए सवाल-जवाब
1 min read

केजरीवाल को ईडी का समन: भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने, एक-दूसरे से किए सवाल-जवाब

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की।
उन्होंने कहा कि ईडी ने दो नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सीबीआई ने भी बुलाया था और अरविंद केजरीवाल ने सभी सवालों के जवाब दिए थे। सोमवार को जिस तरह से ईडी ने देर रात नोटिस जारी किया है, वो इस बात को दर्शा रहा है कि सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार का आम आदमी पार्टी को खत्म करने का मिशन है, वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए बगैर पूरा नहीं होने वाला है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए साजिश चल रही है और अब भाजपा के लोग ईडी के जरिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Haryana News: चरखी दादरी और सफीदों से 60 मौजूदा सरपंचों ने थामा कांग्रेस का दामन

केजरीवाल को ईमानदारी से रोकना नामुमकिन, भाजपा रच रही षड्यंत्र: संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं है। जिस तरीके से भाजपा षड्यंत्र करके इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी इससे इनका उद्देश्य बहुत स्पष्ट है। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा सरकार बुरी तरह से डरी हुई है। संदीप पाठक ने आगे कहा कि अब सवाल उठता है कि भाजपा यह सब क्यों कर रही है? मैं बताता हूं, इन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव में हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी पर यह फेल हो गए। इन्होंने हमें पंजाब में रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन यह विफल हो गए। पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली में एमसीडी का चुनाव यह लोग हार गए। जब आम आदमी पार्टी गुजरात गई तो तब इनको समझ आना बंद हो गया कि अब इनको किस तरीके से रोका जाए। देशभर में आम आदमी पार्टी के विस्तार को देखकर यह समझ गए कि ईमानदारी और लीगल तरीके से अरविंद केजरीवाल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। फिर इन्होंने षड्यंत्र रचना शुरू किया।

यह भी पढ़े : Noida News:सपा नोएडा महानगर ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

भ्रष्टाचार होगा तो जांच तो होगी: रविशंकर प्रसाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  के समन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजे गए समन से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। उसके तहत ईडी अपनी कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कल से आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि उन्हें खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन पार्टी खुद ही खुद को खत्म कर रही है। आम आदमी पार्टी गलतियां करेगी और भ्रष्टाचार करेगी और अगर जांच हो रही है तो उन्हें दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले पर अभी तक अरविंद केजरीवाल ने सफाई का एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने सवाल किया कि इतना बड़ा घोटाला केजरीवाल की जानकारी के बिना कैसे हो सकता है। सारे सबूत उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े : मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा: नोएडा अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे विजय चौक

अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर तंज
। प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में नोटिस जारी करने पर भारतीय जनता पार्टी ने ईमानदारी पर सवाल उठाया है। केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने “ईमानदारी के सर्टिफिकेट” को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा है। केंद्रीयमंत्री ठाकुर ने मीडिया से मंगलवार को कहा, ”जो लोग ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे, उनके मंत्री एक के बाद एक जेल गए और उन्हें जमानत तक नहीं मिली। पिछले एक साल से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि जब से वे सत्ता में आए हैं, उनके नेता एक के बाद एक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। पिछले आठ सालों में देखें कि कैसे आम आदमी पार्टी ने व्यापक भ्रष्टाचार किया है।

यहां से शेयर करें