आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह के ठिकानों पर आज ईडी की छापेमारी शुरू…

आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह के ठिकानों पर आज एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ऐडी में छापेमारी शुरू कर दी है आज दिन निकलते ही ओखला विधायक के घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई बताया जा रहा है कि मनी लांड्रिंग के मामले में अमानतुल्लाह खान का नाम आया था इसके बाद से एड लगातार शिकंजा कसती जा रही है सूत्रों से पता चला है कि मंगलवार यानी आज सुबह-सुबह एड की कई टीम में अमानतुल्लाह के घर पहुंच गई उसके कुछ देर बाद ही पता चला कि यह सभी टीम उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है बताया गया कि एक मनी लांड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई चल रही है फिलहाल एड के अफसर ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार किया है कहा है कि कार्रवाई के बाद ही वह आगे की कोई जानकारी दे पाएंगे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद एड ने गिरफ्तार किया था उसके बाद से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है संजय सिंह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं वह अदानी से प्रधानमंत्री का रिश्ता जोड़कर बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उनके साथ क्या हो रहा है संजय सिंह से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के दौरान सीबीआई ने गिरफ्तार किया था लेकिन एड ने पूछताछ के बाद उन्हें अपनी कस्टडी में ले लिया तब से मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कई बार सुनवाई हो चुकी है मगर उन्हें जमानत नहीं मिल पाई।

Read Also:https://jaihindjanab.com/noida-news-batons-used-in-two-communities-in-salarpur-heavy-police-force-deployed/

यहां से शेयर करें