Eastern Peripheral Express Way: एक कार्यक्रम में बैंड बजाने गई पार्टी का उस वक्त बैंड बज गया जब ट्रक का टायर फट गया। दरअसल, मेरठ तेज गढी चैराहा की शर्मा बैंड पार्टी हापुड़ में एक कार्यक्रम समाप्त कर फरीदाबाद को ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 15 एफटी 9158 से अपने बैंड पार्टी के लगभग 30 सदस्यों के साथ जा रही थी।
आज तड़केे समय करीब 02ः30 बजे रात्रि में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 99-600किमी पर टायर फट जाने से खड़े एक ट्रक रजि0 संख्या सीजी 04 एनटी 4700 में पीछे से टकराने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे लगभग 24 व्यक्ति घायल तथा 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। चालक मौके से फरार है। सूचना मिलने पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर घटना में हुए घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार किया जा रहा है तथा मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। इस हादसे से दो दिन पहले ही ईस्टर्न पेरीफेरल बड़ा हादसा हुआ था।
Read Also: कोलकाता रेप मामले में नया मोड़, मानव अंग तस्करी का आया एंगल