Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग
1 min read

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 3 अक्टूबर को रात्रि 11.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में धरती हिली। उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Earthquake in Delhi-NCR:

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने दी ये जानकारी
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा, ”भूकंप पश्चिन नेपाल रीजन आया, जो हमारे उत्तराखंड के रीजन से सटा हुआ जोन है… ये 6.2 तीव्रता का है जो बहुत कम गहराई 5 किमी पर 2:51 बजे आया. जैसे बड़े भूकंप आते हैं तो उसके बाद आफ्टर शॉक्स (भूकंप के बाद के झटके) भी होते हैं तो ये जो भूकंप आया है, उसके दो आफ्टर शॉक भी हम रिकॉर्ड कर चुके हैं इस रीजन में, ये उसी रीजन में लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में आ चुके हैं।

Earthquake in Delhi-NCR:

नीदरलैंड के साइंटिस्ट ने की थी भारत के पड़ोसी देश में भूकंप में भविष्यवाणी
गौरतलब है कि नीदरलैंड के एक साइंटिस्ट फ्रैंक हूगरबीट्स ने सोमवार (2 अक्टूबर) को भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में भूकंप आ सकता है लेकिन भारत में झटके महसूस किए गए हैं, ये लोगों को हैरत में डाल रहा है. फ्रैंक हूगरबीट्स ने ही इस साल की शुरूआत में तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों की भविष्यवाणी की थी. बता दें कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन-5 में माना जाता है.

Earthquake in Delhi-NCR:

भूकंप के बाद घरों से निकले लोगों ने बताया कि डर की वजह से बाहर आए हैं. दक्षिणी दिल्ली के कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि क्लास का ब्लैक बोर्ड टूट गया. मैं साथियों के साथ भाग आया. एक अन्य छात्र ने कहा कि तेज झटका महसूस किया. मैंने पांच से छह सेकेंड महसूस किए. पूरी भीड़ बाहर आ गई.

Earthquake in Delhi-NCR:

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- तेज झटके महसूस किए गए हैं
भूकंप के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी निर्माण भवन स्थित अपने दफ्तर से बाहर आ गए. इस दौरान वो अधिकारियों से बात करते हुए नजर आए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.

 

Earthquake in Delhi-NCR:

यहां से शेयर करें