बिहार की राजनीति में भूचालः क्या फिर पलटेंगे नीतिश, अमित शाह से मिले पासवान
1 min read

बिहार की राजनीति में भूचालः क्या फिर पलटेंगे नीतिश, अमित शाह से मिले पासवान

बिहार की राजनीति में लगातार भूचाल आ रहा है। कब किस वक्त क्या होगा फिलहाल कहा नही जा सकता। तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच खबर है कि कल यानी रविवार शाम 3 बजे बीजेपी-जेडीयू  (BJP-JDU) की नई गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण होगा। कायास लगाए जा रहे है कि नीतिश कुमार फिर पलट सकते है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी और जेडीयू के बीच समझौते का समीकरण तय हो चुका है। इसके मुताबिक, नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उधर, बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे। इसके अलावा स्पीकर भी भाजपा का ही बनेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने बिहार में बड़े सियासी उलटफेर की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगा दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बंद लफ्जों में बस इतना कहा कि ‘जो सुगबुगाहट है, वह सही है।

यह भी पढ़े : 75th Republic Day: सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए ने मनाया गणतंत्र दिवस, फहराया झंडा

 

चिराग पासवान ने कहा, ‘तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए कई तरह के कयास लगते हैं, लेकिन जबतक इस पर अधिकृत जानकारी नहीं आ जाती तो कुछ भी कहना ठीक नहीं था। आज जेपी नड्डा जी और अमित शाह जी से मिला। इनके द्वारा मुझे कई विषय पर आश्वत किया गया है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी। पहले यह क्लियर हो जाए कि नीतीश कुमार इस तरफ आ रहे हैं तो पार्टी अपना रूख तय करेगी।

चिराग पासवान ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं आज यहां एक सहयोगी के तौर पर ही मिलने गया था और एक सहयोगी के तौर पर ही आश्वासन मिला है। मैं किसी चर्चा से परेशान नहीं हूं। उधर बिहार की राजधानी पटना के एक अणे मार्ग में स्थित सीएम आवास पर भी हलचल काफी तेज होती दिख रही है। यहां जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा, विजय चैधरी और ललन सिंह शनिवार दोपहर सीएम आवास पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ देर में ही जेडीयू कोर कमिटी की बैठक शुरू होगी। मंत्री अशोक चैधरी नीतीश कुमार के साथ आएंगे। इससे बिहार की राजनीति में उल्टफेर होने की उम्मीद की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Formation of War Room: कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यहां से शेयर करें