Greater Noida:नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को सस्ता माल उपलब्ध कराने का लालच देकर, ठगी करने वाले गिरोह का थाना बिसरख पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस संबंध में साइबर हेल्प मुख्यालय कमिश्नरेट में कई शिकायतें दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और ठगी करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि दिनांक 03-04-2023 को साईबर हैल्पलाइन मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा D-mart, Big basket, Big Bazar आदि फर्जी वेबसाईट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर करोडो रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किये गए। इस गैंग द्वारा विभिन्न शापिंग साईट क्-उंतज, ठपह इंेामज, ठपह ठं्रंत की फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगो को सस्ती दरों पर समान देने का झांसा देकर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर बैंक खातो से पैसा ट्रांसफर कर लिया जाता है । जांच पड़ताल के दौरान 6 व्यक्तियों को 3 लैपटॉप, 4 फोन, 2 डेबिट कार्ड, 11700.00 रूपये व एक आई 10 गाडी समेत गौर सिटी सेन्टर के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर करोडो रुपये की ठगी कर चुके है। इनका अपराध क्षेत्र नोएडा दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारत है।
यह भी पढ़े : एमिटी यूनिवर्सिटीःअतिक्रमण पर पुलिस सख्त, 276 वाहनों के चालान
’अपराध करने का तरीका
ब्ताया गया है कि पकड़े गए युवक फिशिंग वेबसाईट https://bigbazar.co.in, https://dmarts.co फर्जी वेबसाईट तैयार कर ऐपीके फाईल बनातें है एवं फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैम्पैन चलाते है। जिसमें वेबसाईट का लिंक होता है, जिस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना आर्डर कन्फर्म करते है। जिसमें ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट,डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल के माध्यम से लेकर एवं फिर इनको छूट एवं आर्डर कन्फर्म करने के नाम पर ऐपीके फाईल भेजते है, जिसमें मेसेज फारवर्डर होता है। इसके द्वारा ग्राहक के माबाईल पर आने वाले सभी एस.एम.एस ठगों को प्राप्त हो जाते है, जिससे ग्राहकों,उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से फोनपे, पेटीएम, क्रेड आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है।
यह भी पढ़े : Noida Authority:कॉल कीजिए 10 मिनट के अंदर उठ जाएगा कूड़ा
’गिरफ्तार युवको का पूरा विवरण
1.विनीत कुमार पुत्र करणपाल सिंह निवासी ई-124, ऐसोटेक सोसायटी क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद
2.ध्रुव सोलंकी पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ई-145 ऐसोटेक सोसायटी क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद
3.गौरव तालान पुत्र प्रीतम सिंह तालान निवासी सी-25, श्याम एन्कलेव साहिबाबाद गाजियाबाद
4.सलमान पुत्र श्री रफीक खान निवासी म0नं0 24, गली नं0 1, सांईलोक कालोनी छपरौला गौतमबुद्वनगर
5.संतोष मौर्य पुत्र मनोज मौर्य निवासी गली नं0 4, सांईलोक कालोनी छपरौला गौतमबुद्वनगर
6.आशुतोष मौर्य पुत्र मनोज मौर्य निवासी गली नं0 4, सांईलोक कालोनी छपरौला गौतमबुद्वनगर