ई-कवच, नियमित टीकारण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, ई संजीवनी, मातृत्व स्वास्थ्य योजनाओं किया मंथन

नोएडा ।  जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शिल्प हाट सेक्टर 33 ए नोएडा के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी ने  स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने ई-कवच, नियमित टीकारण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, ई संजीवनी, मातृत्व स्वास्थ्य आदि कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।  सभी अधिकारी  एवं चिकित्सक अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जन सामान्य में पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान तक की प्रगति से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, डीपीएम मंजीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।
तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान को किया जाएगा सम्मानित: डीएम
ग्रेटर नोएडा । जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  गठित तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिती की बैठक की गई। बैठक में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्रकोष्ठ के द्वारा इस वर्ष में 748 चालान किए गए और 1,40,000 रुपया का जुर्माना लागू किया। 3548 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित लागत 1,40,94,000 थी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि जिन शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान की प्रणाली के मानकों का संपूर्ण पालन करा लिया गया है उन्हें 27 मार्च को नोएडा हाट में हो रहे ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रस्तुति के माध्यम से सदस्यों को बताया गया है कि जनपद में 9 तम्बाकू उन्मूलन केंद्र संचालित है, जिसमें नि:शुल्क तंबाकू की लत से पीड़ित व्यक्तियों की तम्बाकू छुड़वाए जाती है। जिम्स अस्पताल, शारदा का मनोरोग विभाग, शारदा का दंत चिकित्सा विभाग इस क्षेत्र में काफी कार्य कर रहे हैं। बैठक में समिति के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार, नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य अधिकारी, लोक मंच के अधिकारी महेश कुमार सक्सेना, शरद जैन, नवनीत कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शुभ्रा  मित्तल, जनपद सलाहकार डॉ श्वेता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida West: आम्रपाली ड्रीम विला सोसाइटी में रास्ते का विवाद, गेट पर नोटिस लगाया

यहां से शेयर करें