नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी यानी नायल ने अब एयरपोर्ट के 150 किमी के दायरे में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन की तैयारी कर ली है। इससे आसपास के 24 जिलों के निवासियों के लिए एयरपोर्ट आना-जाना आसान होगा।
24 जिलों के लिए चलेंगी बसें
बता दें कि 24 जिलों के लिए चलेंगी ई-बसें। जिसमें गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूह), भिवानी, महेंद्रगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस और भरतपुर आदि शामिल।
एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
मालूम हो कि नायल की योजना के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए संचालन करने वाली कंपनी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर प्रस्तुतिकरण के आवेदन मांगे गए हैं। दिल्ली के बाद जेवर में एनसीआर का दूसरा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट बन रहा है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए यमुना प्राधिकरण के साथ-साथ नायल भी प्रयास कर रहा है। अब नायल ने बस सर्विस के माध्यम से एयरपोर्ट को विभिन्न जिलों से जोड़ने की योजना तैयार की हैं। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट के 150 किमी के दायरे में आने वाले अलग-अलग राज्यों के जिलों से जोड़ा जाएगा। इनमें यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के करीब 24 जिले शामिल हैं। फिलहाल इन जिलों के लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने की सीधी व्यवस्था नहीं है।
सीईओ नायल डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि तैयारी को लेकर 23 दिसंबर को बैठक भी होगी। अफसरों ने बताया कि बसों में सुरक्षा की सुविधा भी होगी। सभी बसें एसी होंगी और सीसीटीवी व जीपीएस से लैस होंगी।
यह भी पढ़े : Noida: आखिर भूटानी-ग्रुप 108 पर क्यो डला ईडी का छापा, कंपनी की खंगाल रहे कुंडली