Dussehra News: ग़ाज़ियाबाद के नेशनल हाईवे स्थित वेव सिटी में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे वेव सिटी में दिखी दशहरे की धूम ग़ाज़ियाबाद समेत विभिन्न स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया गया। वेव सिटी के ग्राउंड में सबसे ऊंचे कई फीट के रावण का पुतला दहन किया गया।
Dussehra News:
वेव सिटी के असिस्टेंट वॉइस प्रेजिडेंट रणदीप सिंह रंधावा ने तीर चला कर रावण के पुतले का दहन किया। खास बात है कि रावड के पुतले में इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग किया गया है। जिससे ग्राउंड में लगी कीमती चीज़े और मेले में आये लोगो को भी नुकसान न हो।
Dussehra News:
वेव सिटी के जनरल मैनेजर निर्मल सिंह ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जनरल मैनेजर निर्मल सिंह ने कहा कि विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें और प्रदेश व देश की सामाजिक समरसता के लिए मिलजुल कर कार्य करें।
WhatsApp ने किया बडा अपडेट, बिना नंबर शेयर करे अब होगी यूजरनेम से चैटिंग
Dussehra News: