नोएडा के इस थाने की लापरवाही, इसलिए दंबगों ने युवक को बाइक से घसीटा, अब थाना प्रभारी समेत पांच सस्पेंड

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस वालों पर कार्रवाई की है। इन पांचों को निलंबित करने का आदेश दिया है। मेहंदी हसन हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है। अनुज कुमार सैनी को कोतवाली सेक्टर-49 का नया प्रभारी बनाया गया है।
बरौला गांव में चाकू मारने के बाद ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन को बाइक से घसीटकर मार डालने की घटना के बाद कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक, बरौला चैकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को पांचों को निलंबित करने का आदेश दिया है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है। अनुज कुमार सैनी को कोतवाली सेक्टर-49 का नया प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े : LokSabha Election: सीएम ममता बनर्जी का एकला चलो का ऐलान, ऐसे निकल रही गठबंधन की हवा

 

शनिवार रात बरौला गांव में अनुज और नितिन ने रंजिश में ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन को चाकू मार दिया था। इसके बाद बर्बर तरीके से घायल युवक को बाइक से करीब डेढ़ किमी तक घसीट कर मार डाला। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश गौतम, बरौला चैकी के प्रभारी नितिन जावला, बीट कांस्टेबल मनीष, सोनू यादव और पैरोकार अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।

यहां से शेयर करें