modinagar news किसान पूर्व प्रधान शौराज सिंह त्यागी पुत्र स्व लज्जा राम त्यागी ग्राम फिरोजपुर की पांच बीघा गन्ने की फसल बिजली के तारो से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। बिजली विभाग में कई बार वर्बली जाकर कंप्लेंट करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित किसान पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर है। किसान ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।