बसों में यात्रियों की संख्या बढने से बैठने के लिए नही मिली जगह

shamli news रक्षाबंधन पर बस व ट्रेन ओवरलोड रहीं। बहनों का भाईयों के यहां आने-जाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। यात्रियों की भारी भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। बस-ट्रेन ओवरलोड रहीं। जगह नहीं मिलने पर बसों में यात्री खडे होकर यात्रा कर रहे थे। शुक्रवार को बहनों का भाईयों के यहां जाने का सिलसिला सवेरे से ही शुरू हो गया था।
राज्य परिवहन निगम ने भी रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां की थी। यात्रियों की भीड को देखते हुए दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर रास्ते पर चलने वाली बसों के फेरे बढाये गए। रक्षाबंधन पर्व को लेकर चालकों व परिचालकों की छुट्टियां रद कर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी, ताकि पर्व पर अधिक से अधिक बसें चलें। रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बस आते ही फुल हो जा रहीं थीं। बस के अंदर पैर रखने भर की जगह नहीं थी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर करने का तोहफा दिया गया था। रोडवेज की बसों में महिलाओं की निशुल्क यात्रा रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे से शुरू होकर रविवार की रात्रि 12 बजे तक सुविधा मिलेगी। डिपो प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शामली परिवहन विभाग में 39 अनुबंधित बसे संचालित है, जिसमें से एक खराब होने के कारण बंद है। बाकी 38 बसों के प्रतिदिन चार-चार फेरे लगते है, लेकिन रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सभी बसों के छह-छह फेरे लगाए गए है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। बताया कि यात्रियों की संख्या में देर रात्रि से ही इजाफा हो गया था।

shamli news

यहां से शेयर करें