तेज बारिश के चलते कहीं दीवार गिरी तो कही छत ही टपक गई, दादरी में पति-पत्नी की मौत

तेज बारिश केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि की पूरे देश में कहर बरपा रही है। देर रात हुई तेज बारिश ने प्रशासन की पोल तो खोली ही साथ ही कई जगहों पर बड़े हादसे हो गए। ग्रेटर नोएडा में जिम की छत भर भराकर गिर गई। जबकि दादरी में तिरुपति एंक्लेव में दीवार गिर गई। जिसमें दबकर पति पत्नी की मौत हो गई। बता दें कि देर रात जब तेज बारिश आई तो अलग अलग इलाकों में पानी भरने लगा। करीब 2 घंटे की बारिश ने प्रदेश भर में कई लोगों की जान ली। ग्रेटर नोएडा में तुगलपुर गांव में बने जिम की छत गिर गई। इस दौरान जिम कर रहे दो लोग घायल हो गए। वही कस्बा दादरी में तिरुपति इन्क्लेव कॉलोनी में एक दीवार गिरने से पति सपोअली और पत्नी अमीना की मौत हो गई है। ये झुग्गियों में रह रहे थे और झुग्गी के बराबर में दीवार बनी थी। ये हादसा देर रात हुआ। आज सुबह प्रशासन ने यहां राहत कार्य शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ से लेकर नोएडा तक, एक ही बारिश में पानी पानी हो गया पूरा सिस्टम

यहां से शेयर करें