सात विकेट से जीती डीएस क्रिकेट एकेडमी

ghaziabad news  सेकेण्ड बीएस मैमोरियाल क्रिकेट टूनार्मेंट के लीग मैच में डीएस क्रिकेट एकेडमी ने भारती क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से मात दी। टॉस जीतकर भारती एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के खिलाडियों ने विकास चौहान की 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। विकास के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बडा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। विकास ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया। इसके बाद खेलने उतरी डीएम एकेडमी के खिलाड़ियों ने तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। टीम के एकलव्य भाटी ने 51 गेंदों पर 74, रोहन सिंह ने 57 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली तो वहीं आयुष ने 33 और दक्ष ने 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। भारती एकेडमी आयुष ने 30 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं सचिन ने भी एक विकेट लिया। प्लेयर आॅफ द मैच एकलव्य भाटी और फाइटर आॅफ द मैच विकास चौहान को चुना गया।

यहां से शेयर करें