डीएस क्रिकेट एकेडमी ने यंगसन एयर गौड क्रिकेट एकेडमी को 52 रन से हराया

Ghaziabad news  पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का दूसरा लीग मैच डीएस क्रिकेट एकेडमी व यंगसन एयर गौड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मैच में डीएस क्रिकेट एकेडमी 52 रन से विजयी रही। डीएस क्रिकेट एकेडमी के 213 रन के जवाब में यंगसन एयरसन गौड क्रिकेट एकेडमी 161 रन पर आउट हो गई। शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास़्त्री क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 38 ओवर में 213 रन बनाकर आउट हो गई।
अर्थव शर्मा ने 60 रन व विकास चौहान ने 52 रन की पारी खेली। गर्व को 3, वंश माहेश्वरी व निर्वाण कोे 2-2 विकेट मिले। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंगसन एयरसन गौड क्रिकेट एकेडमी 36.3 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। गर्व ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। देवागा ने 33 रन का योगदान दिया। यथार्थ शर्मा व श्रुति पांडे ने 2-2 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अथर्व शर्मा को दिया गया।

यहां से शेयर करें